बुधिया

Please Share :
Pin Share

बुधिया

 

बुधिया वैसे तो समझदार कहलाता है परंतु क्या है कि जब अक्ल घास चरने का फैसला कर ले तो कोई कैसे रोक सकता है । तो आजकल बुधिया बार बार मोबाइल को उठा कर देख लेता है जैसे कि किसी के फ़ोन या मैसेज का बड़ी शिद्दत से इंतज़ार हो ।

आखिर किसके इंतज़ार में इतना बेकरार है बुधिया ।

आज बुधिया का इंतज़ार खत्म हुआ और मैसेज आ ही गया । बुधिया के तो जैसे पैरों में पंख लग गए ।

यह कुछ सप्ताह पहले की बात है एक कन्या राशि बुधिया को पसंद आ गयी । बस फिर क्या था बुधिया अपने बिंदास अंदाज़ में कन्या को ‘I Love You’ बोल आया । हाय रे किस्मत कन्या तो विवाहित निकली , बुधिया की तो जैसे दुनिया बसने से पहले ही उजाड़ हो गयी । किस्मत से कौन लड़ सकता है ।

पिछले हफ्ते ही बुधिया को पता चला कि वर्तमान में कन्या के पति के अलावा, 4 बॉयफ्रेंड, 2 सीरियस वाले अफेयर, 6 निर्दोष प्रेमी है । और हा आफिस में एक मैनेजर भी है जो लाते आने पर नाराज ना हो प्रमोशन टाइम पर दे और भी बहुत कुछ बस इसीलिए पर छोड़ो अपुन को क्या । बस बुधिया को तो जैसे फिर से पंख लग गए ।

बुधिया फिर कन्या राशि से मिला और इस बार कहीं ना कहीं एडजस्टमेंट करने की रिक्वेस्ट कर आया था । यकीन तो हमेशा से था बस आज फॉर्मल जवाब आया है ।

😁😁😁😁