Keshav & Sharma 081 – Happy New Year

Please Share :
Pin Share

शर्मा : नए साल की शुबकामनाएं केशव जी
केशव : आपको भी हार्दिक शुबकामनाएं
शर्मा : नए साल का रेसोलुशन क्या है आपका केशव जी
केशव : कुछ नहीं अपनी लाइफ पहले से ही दुरुस्त है | और आपका रेसोलुशन क्या है
शर्मा : केशव जी मेरे दो रेसोलुशन है
केशव : कोनसे
शर्मा : अपनी लाइफ को पुरे आनंद के साथ जीना है
केशव : बहुत बढ़िया
शर्मा : और दूसरा जेंडर विशेष के प्रति खुद को सेंसटिव बनाना है
केशव : बहुत बढ़िया छा गए शर्मा जी
शर्मा : आपकी सांगत का असर है
केशव : चलिए इसी ख़ुशी मैं आपको अधरक वाली चाय पिलाता हूँ
शर्मा : चलिए चाय के साथ बिस्कुट मेरी तरफ से