K & S : EP 083 – Rape

Please Share :
Pin Share

शर्मा : केशव जी रेप एक बड़ी समस्या है

केशव : बिल्कुल झूठे रेप बहुत बड़ी समस्या है

शर्मा : मेरा मतलब था की रेप एक बड़ी समस्या है

केशव : 75% रेप केस झूठे होते है

शर्मा : कुछ तो हुआ होगा वरना कोई लड़की किसी को ऐसे ही थोड़ी फस देगी

केशव : कुछ को रेप नहीं कहते शर्मा जी

शर्मा : मेरा मतलब था की शारीरिक सम्बंध होंगे तभी तो रेप का आरोप लगेगा

केशव : पहली बात शारीरिक संबंध जुर्म नहीं है और रेप तो कतई नहीं

शर्मा : और दूसरी बात

केशव : रेप यानी की 376 ipc में कहीं भी शारीरिक संबंध की आवश्यकता नहीं है

शर्मा : अच्छा परंतु कानून की आंखों पर पट्टी बंधी है वहां तो निष्पक्ष न्याय होता है

केशव : आपका मतलब है की अदालत मैं जो मूर्ति लगी होती है उसकी आँखों पर पट्टी बंधी होती है

शर्मा : बिल्कुल सही

केशव : क्या जज साहब भी पट्टी बांध कर न्याय करते है बिना किसी भेदभाव के ?

शर्मा : क्या नहीं करते

केशव : क्या कभी अदालत गए है

शर्मा : नहीं

केशव : बस इसीलिए भ्रम पाल रहे हैं