006. अजब गजब – किडनी
बहुत दिन हो गए कुछ अजब गजब नहीं सुनाया ।
है तो सही कुछ ।
तो सुनाओ ।
अच्छा पहले एक सवाल का जवाब दो ।
पुछो ।
दुनिया का सबसे बड़ा परजीवी कौन है ?
महिलाएं ।
सभी महिलाएं ।
अधिकतर विशेष तौर पर मिडिल क्लास महिलाएं ।
परंतु मैन तो सुना था कि महिलाएं यह भी कर रही है वो भी ।
तुम बताओ आज तक तुम्हारी कोर्ट में आकर किसी ने यह कहा कि वो सशक्त है ।
नहीं ।
तो क्या कहती है ।
यही की वो असमर्थ है यदि पैसा नहीं दिलवाया तो भूखे मर जाएंगी ।
तो अब क्या कहते हो ।
वो सब तो कोर्ट की बाते है तुम अपनी बात को साबित करो ।
अपने मोहल्ले की रमा के पति को कैंसर है और वो काम धंधा नहीं कर सकता ।
तो इससे क्या रमा खुद कमा सकती है । उसने भी तो डिग्री कर रखी है ।
परंतु वो कमाएगी नहीं ।
क्यों ।
क्योंकि रमा का कहना है कि पति की जिम्मेदारी है पत्नी को बैठाकर ऐश करवाना ।
पति अशक्त है और रमा कमाना या मेहनत करना नहीं चाहती तो काम कैसे चलेगा ?
पता नहीं क्या करेगी । लेकिन साबित हुआ ना कि रमा सबसे बड़ा परजीवी है और रमा मिडिल क्लास का प्रतिनिधित्व करती है ।
नहीं अभी तो नहीं हुआ ।
साबित होने में कसर क्या रह गयी ?
यह जानना बाकी रह गया कि रमा क्या करेगी ।
वो तो मुझे नहीं पता ।
में बताता हूँ ।
बताओ ।
रमा ने कोर्ट में अपील की है कि उसके पति के अंग जैसे कि किडनी आदि बेचे जाए और उसे खर्च दिया जाए ।
तुम्हे कैसे पता ।
मेरी कोर्ट में ही एप्लीकेशन लगाई है ।
हाँ अब पूरी तरह साबित हुआ । हा हा हा हा ….
क्रांति पर हंसा नहीं जाता या तो उसका विरोध किया जाता है या उसके साथ खड़ा हुआ जाता है ज्यादा से ज्यादा न्यूट्रल रहा जा सकता है ।