उल्लू – 002

Please Share :
Pin Share

उल्लू – 002

Dr. R. Singh

 

 

रमा और राजेश की क्लास में ही एक नया स्टूडेंट हेमंत  ट्रांसफर होकर आया | हेमंत दिखने में हैंडसम दिखाई देता था और उसकी बॉडी देख कर ही बताया जा सकता था की हेमंत एक्सरसाइज का भी शौकीन है | रमा को नया स्टूडेंट बहुत पसंद आया परन्तु उसका रिलेशन तो राकेश से था |

नया वर्ष आरम्भ होने में बस चंद घंटे बचे थे और रमा अपने मित्रों के साथ शहर से बाहर एक अच्छे फार्म हाउस में पार्टी में शामिल थी | पार्टी में राजेश हेमंत और अन्य कई मित्र भी शामिल थे |  रमा को हेमंत पहले दिन ही भा गया था परन्तु राजेश के कारण मामला आगे नहीं बड़ा पायी थी | आज पार्टी में शराब के दौर चल रहे थे और राजेश भी व्यस्त था तो रमा ने अच्छा मौका देख कर हेमंत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने का फैसला कर लिया | जल्द ही रमा और हेमंत घुल मिल गए और दोनों की ताज़ा ताज़ा दोस्ती होटल के एक बंद कमरे तक पहुँच गयी |

संतुष्ट होने के बाद रमा कपड़े पहनते हुए हेमंत से कह रही थी की वह दूसरे दोस्तों के सामने उससे थोड़ा दूरी बना कर रखे ताकि राजेश को किसी किस्म का शक न हो | हेमंत उससे पूछना चाहता था की यदि राजेश के साथ रिलेशन या राजेश के द्वारा शक किये जाने की इतनी ही परवाह थी तो रमा ने हेमंत से सम्बन्ध क्यों बनाये | परन्तु किसी कारण से हेमंत पूछ नहीं सका वह सिर्फ मुस्कुरा दिया |