The Watching Dog
Jan 14,2019 2:45 PM IST
उज्जैन (मध्य प्रदेश). यहां के जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में एक स्टाफ नर्स को किस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद डॉक्टर को पद से हटा दिया गया है।
https://www.bhaskar.com/videos/news/crime/ujjain-doctor-objectionable-video-going-viral-360033.html?ref=arc
ओप्रशन थिएटर किसी भी अस्पताल का हो एक महत्वपूर्ण जगह है क्योंकि इससे लाखों की ज़िंदगी जुड़ी रहती है और एक आम आदमी ऑपरेशन थिएटर से सम्बंधित लोगों से यह अपेक्षा रखते हैं की काम से काम ऑपरेशन थिएटर मैं लोग अपने काम को सीरियसली अंजाम देंगे ऐसे मैं अगर को डॉक्टर या अन्य कोई कर्मचारी ओप्रशन थिएटर को अपने मनोरंजन की जगह बनाये तो उसे सही नहीं कहा जा सकता
परन्तु इस सम्बन्ध मैं मीडिया ने जिस तरह से न्यूज़ बना कर पेश किया वह पुरुष जाती के खिलाफ सरासर अन्याय है इस न्यूज़ आइटम मैं कई ऐसे पक्ष है जो जिनपर विचार किये जाने की आवश्यकता है
- यहां पर किश मैं एक महिला एवं पुरुष दोनों शामिल है परन्तु न्यूज़ इस तरह से पेश की जा जैसे की इसके लिए सिर्फ पुरु ही जिम्मेदार हो
- न्यूज़ के अनुसार डॉक्टर को ससपेंड कर दिया गया परन्तु नर्स का क्या हुआ। .. … … किसी घटना के लिए जिसमे दो लोग शामिल हो किसी एक को सजा दी गयी और दूसरे को। .. …. …. ?
- न्यूज़ मैं डॉक्टर का नाम छाप दिया गया है परन्तु महिला का नाम छपने की कोशिश तक नहीं की गयी चलो मान लेते हैं की महिला का नाम नहीं छापा जा सकता था परन्तु पुरुष का नाम छपने की जरूरत भी क्यों महसूस की गयी क्या पुरुष की इज़्ज़त को महिला की इज़्ज़त से काम आँका गया ?
- न्यूज़ मैं डॉक्टर की फोटो को छापा गया है परन्तु महिला की फोटो को छिपा दिया गया है स्पष्ट है की महिला की पहचान को छिपाया गया जबकि पुरुष की पहचान जाहिर कर दी गयी ऐसा इसीलिए क्योंकि पुरुष की इज़्ज़त और प्रतिष्ठा को कोई अहमियत नहीं दी जा रही आज के समाज मैं