KESHAV & SHARMA JI : DOMESTIC VIOLENCE

Please Share :
Pin Share

Dr. G.Singh

 

केशव : गुड मॉर्निंग शर्मा जी
शर्मा : आईये केशव जी | कुछ सुना आपने
केशव : क्या हो गया
शर्मा : अपने पंडित जी को पुलिस पकड़ कर ले गयी
केशव : अरे बहुत बुरा हुआ | बिलकुल गाय आदमी है बेचारे | हमे चलना चाहिए सहायता के लिए
शर्मा : अरे काहे का गाय | एकदम बदमाश आदमी है |
केशव : हुआ क्या था
शर्मा : अपनी वाइफ के साथ मारपीट की इस लिए पुलिस पकड़ कर ले गयी
केशव : अरे आपने देखा मारपीट होते हुए
शर्मा : नहीं पर कल रात मैं झगडे की आवाज़ें आ रही थी | पंडित जी बहुत जोर जोर से चीला रहे थे
केशव : अरे यह तो रोज की बात है पंडित जी की वाइफ हर रोज श्याम को हंगामा करती है
शर्मा : हा वह करती है पर कल पंडित जी ने कर दिया ना | हा हा हा
केशव : तो आपका मतलब है की अगर पंडित जी की वाइफ हंगामा करे तो कोई मुदा ही नहीं और पंडित जी एक दिन करें तो वह बदमाश आदमी हो गए
शर्मा : अरे नहीं मेरा मतलब यह नहीं था
शर्मा : मेरा मतलब था की … ……
केशव : मतलब छोड़िये और यह बताइये की अगर पुरुषो पर होने वाले डोमेस्टिक वायलेंस के अगेंस्ट आवाज़ उठायी जाये तो आप मेरे साथ खड़े होंगे या नहीं
शर्मा : कैसी बात करते है | ऐसा कहीं होता है क्या | पंडित जी की वाइफ ख़राब है इसका मतलब यह तो नहीं की सब भारतीय महिलाएं ख़राब हो गयी
केशव : मैं किसी औरत के ख़राब होने का दावा नहीं कर रहा | फिर भी आपको पता होना चाहिए की हिंदुस्तानी महिलाएं अपने पति के साथ मारपीट के मामले मैं तीसरे नंबर पर हैं
शर्मा : क्या फालतू बात करते हैं केशव जी
केशव : फालतू बात नहीं UN Study का रिजल्ट है यह

शर्मा : मुझे इस बारे मैं नहीं पता था
केशव : दूसरी बात यह है की मैं पुरुषों पर होने वाले अत्याचार एवं उनकी सुरक्षा की बात कर रहा था
शर्मा : अरे पर सब पंडित जी जैसे बदकिस्मत थोड़े ही होते हैं
केशव : चलिए मान लिया पंडित जी जैसा और कोई नहीं परन्तु तब भी क्या पंडित जी को सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए
शर्मा : हां मिलनी तो चाहिए | परन्तु हम इस बारे मैं भला क्या कर सकते हैं |

केशव : क्या कर सकते हैं यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा पहले यह स्वीकार तो होना चाहिए की पुरुषों को भी सुरक्षा की जरूरत है

शर्मा : सही कहा आपने |

केशव : चलिए जब आप मान रहे हैं की पुरुषों को भी सुरक्षा की जरूरत है तो क्यों न 29/04/2017 को  जंतर मंतर नई दिल्ली #SatyaGrah4Men में भाग लें
शर्मा : चलिए चलते हैं

 

 

 

Indian wives ranked third in beating husbands, Egyptian tops

 

2 Comments

    • Dear Sir,
      Please join like minded people. If you heard about DAMAN or SIF u may be knowing there is an arrangement of weekly meetings. Please find a place near to you join meeting discuss your case, get help from others experience, help others from your experience.

      Help is available but you need to communicate with right peoples.

      Please call Men’s Helpline.

      For more please google.

Comments are closed.