वैज्ञानिक 05
रोमी से वाद विवाद होना सामान्य बात है परंतु झगड़ा होना अवश्य ही नई बात है । इस बार जब रोमी घर आया तो अच्छा खासा झगड़ा भी हो गया ।
सूर्य ग्रहण लगभग हर साल होता है, बल्कि हर साल कई बार होता है । कभी हमारे यहां दिखाई देता है तो कभी नहीं भी देता ।
घर के बाहर आंगन में कई तरह के फूल पौधे घास आदि उगा रखे है । अक्सर पड़ोसी गुलाब के फूल ले जाते है किसी को पूजा के लिए चाहिए तो किसी को सजाने के लिए चाहिए । जब भी सूर्यग्रहण होता है तब मोहल्ले के लोग घास लेने अवश्य आते हैं । मैने भी आज तक किसी को रोका नहीं ।
इस बार भी जब सूर्यग्रहण हुआ तब बहुत सारे लोग घास लेने आए और ले भी गए । रोमी भी हड़बड़ाया हुआ दाखिल हुआ और आंगन में जल्दी जल्दी घास तलाश करने लगा । ऐसे लग रहा था जैसे की यदि उसे घास नहीं मिली तो उसका संसार ही खत्म हो जाएगा ।
उसकी हड़बड़ाहट को देखते हुए मैने उसे घास तोड़ने से मना कर दिया । सभी ले गए थे परंतु रोमी को रोक दिया बस इसी मसले पर झगड़ा हुआ और खूब झगड़ा हुआ ।
रोमी झगड़े के बाद भी घास नहीं ले जा पाया आखिर किस अनपढ़ अंधविश्वासी और विज्ञान के विद्यार्थी या विशेषज्ञ में कुछ अंतर तो होना ही चाहिए । शायद रोमी इस सामान्य बात को समझ ही नहीं पा रहा उसके लिए विज्ञान सिर्फ किताबों में लिखी चंद बातें मात्र बन कर रह गई है ।