01. वैज्ञानिक
अनाम
उसका नाम क्या है इससे फर्क नहीं पड़ता इसीलिए उसे रोमी कह लेते है । मेरा उसके साथ संपर्क तब हुआ जब उसकी उम्र अभी बचपने की थी। हमारे बीच एकमात्र कॉमन वस्तु थी विज्ञान । मेरी वैज्ञानिक बनाने की इच्छा थी परंतु बन नहीं सका और वो विज्ञान में रुचि रखता था और वैज्ञानिक बनाना चाहता था । शायद इसीलिए उसका और मेरा साथ था वरना कहां एक छोटा सा बच्चा और कहां मैं अधेड़ आयु का सामान्य सा व्यक्ति ।
विशेष उसी के लिए ही मैं टॉफी का एक डिब्बा अपने घर पर रखता था । उस डिब्बे की विशेषता थी की उसमे हमेशा 100 लाल टॉफी और 1 नीली टॉफी और 10 पैसे का 1 सिक्का रखे रहते थे ।
उसे टॉफी फ्री में नहीं एक शर्त के साथ मिलती थी । शर्त यह की वो आंखें बंद करके टॉफी निकलेगा और बिना आंखें खोले टॉफी का रंग बताएगा । जीतने पर उसे टॉफी के साथ 10 पैसे भी मिलेंगे और हारने पर सिर्फ टॉफी । यानी तो चित्त भी उसकी और पट्ट भी उसकी ।
टॉफी उसे हमेशा मिलती रही परंतु 10 पैसे आज भी वैसे ही रखे है । वैज्ञानिक कभी जीता ही नहीं ।