नही मतलब नहीं
वो खुद को अल्ट्रा मॉडर्न समझती थी । शायद यही साबित करने के लिए ही वो कॉलेज के बाद अपने मित्र के साथ live in में रहने लगी ।
बदलते वक्त के साथ उस पर शादी का भूत सवार होने लगा । मित्र पर शादी का दबाब डालने लगी । हर बार मित्र मना कर देता ।
आखिर वो अब सोशल मीडिया में ‘शादी का झांसा देकर रेप’ करने वाले बयान देने पर भी आ गयी । मित्र अभी तक भी शादी ना करने के फैसले पर कायम रहा । पुलिस के पास जाने से पहले उसने मित्र से दो टूक बात करने की सोची ।
एक बार फिर से मित्र ने इनकार कर दिया । इस बार मित्र ने उसे बहुत विस्तार से समझाया कि उसने Live in में रहना स्वीकार किया था शादी के लिए ना पहले कभी स्वीकृति दी थी और ना ही भविष्य में ऐसा कोई इरादा रखता है । चाहे कितनी बार पुछा जाए उसका जवाब नहीं ही होगा और नही का अर्थ नहीं होता है ‘नही मतलब नहीं’ ।
वो यह कहते हुए पुलिस स्टेशन की तरफ रवाना हो गयी की सिर्फ महिला के नहीं का मतलब नहीं होता है और तुम महिला नहीं हो ।