कहीं कोई रामु
टीचर : रामु तुम बताओ कहां तक पड़ना चाह्ते हो
रामु : टीचर जी में सॉफ्टवेयर इंजिनीरिंग की पढ़ाई करूंगा
टीचर : बहुत बढ़िया उसके बाद तुम क्या करना चाहोगे
रामु : उसके बाद में मेहनत करके अपना खुद का काम खड़ा करूंगा
टीचर : शाबाश रामु
टीचर : अच्छा रीमा तुम क्या पड़ना चाहती हो
रीमा : टीचर में भी engineer की पढ़ाई करूंगी
टीचर : बहुत बढ़िया उसके बाद क्या करोगी
रीमा : शादी
टीचर : क्या मतलब तुम कुछ नौकरी या बिज़नेस नहीं करना चाहती
रीमा : नहीं मैडम मेरे लिए कहीं कोई रामु जी जान लगा कर मेहनत कर रहा है ना
टीचर : तो फिर इंजीनियर की पढ़ाई क्यों करना चाहती हो
रीमा : ताकि कोई मेहनती रामु मुझे अनपढ़ या कम पड़ी कह कर रिजेक्ट न कर सके