एक आंख वाला चश्मा

Please Share :
Pin Share

एक आंख वाला चश्मा

अरे गुप्ता जी यह देखिए अखबार में क्या लिखा है । लिखते है कि सर्वे से पता चला कि 80% पुरुष पत्नी के अलावा बाहर सेक्सुअल संबंध रखते है या रखने की तमन्ना रखते है ।

नैतिकता के पतन की पराकाष्ठा है यह सब । जरा चारों तरफ देखिए एक से बढ़कर एक कमीने दिखाई देंगे । मुझे तो लगता है कि 80% नहीं 90 से 95% तक चरित्रहीन है ।

हे राम लगता है उम्र हावी होने लगी है । धुंधला दिखने लगा है चश्मे के बावजूद ढंग से नहीं पढ़ा जाता ।

हा वो तो है बढ़ती उम्र का स्वागत कीजिये भला कोसने से क्या होगा ।

अरे भई गुप्ता जी मैं तो बस यह कह रहा था कि गलत पढ़ा गया चश्मा लगा होने के बावजूद भी । यहां लिखा है कि 80% महिलाएं पति के अलावा अन्य पुरुष से सेक्सुअल संबंध रखती है या रखने को उत्सुक है ।

फालतू कुछ भी लिखते रहते है उल्टा सीधा अपनी TRP बढ़ाने के लिए ।

अरे नहीं गुप्ता जी सच है एकदम सच कसम से । देखिए आपने खुद माना है कि 80% आदमी किसी अन्य महिला से सेक्सुअल संबंध रखते है ।

हा माना है और यही सच है ।

तो भाई यह बताओ कि वो 80% आदमी इसी दुनिया महिलाओं से ही तो संबंध रखते होंगे कहीं जानवरों से या चांद की या मंगल की महिलाओं से थोड़े ही संबंध रखते होंगे ।

हा हा हा आप भी ना बस … ऐसे ही कुछ भी बोलते रहते है