अजब गजब
(Episode – 05)
अनाम
क्या हुआ ?
कुछ नहीं बस सोच रहा था
क्या सोच रहे हो
बस यही सोच रहा था कि आज का अजब गजब मामला कहा से सुनना शुरू करूं
कहीं से भी करो पर शुरू करो
ठीक है सुनो
शुरू करो
आज एक लड़की कोर्ट में आई और उसने दावा थोक दिया एक लड़के पर ।
किस बात का दावा
यही की लड़के ने उसका रेप किया है और अब वह उससे शादी करने से नहीं मुकर सकता ।
और लड़के का क्या कहना है
लड़का इनकार कर रहा है उसका कहना है कि वो लड़की को जानता तक नहीं, कभी मिला नहीं, कभी लड़की का नाम भी नहीं सुना ।
झूठ बोल रहा है
नहीं लड़का सच बोल रहा है
तुम तो लड़को का पक्ष लोगे ही खुद लड़के जो हो ।
नहीं भाई में नहीं कह रहा बल्कि लड़की का कहना भी यही है कि वो लड़के से कभी नहीं मिली, लड़का उसे नहीं जानता, लड़के ने उसका नाम भी कभी नहीं सुना ।
अच्छा
और लड़की का कहना है कि माना कि लड़का उससे कभी नहीं मिला परंतु इसका अर्थ यह थोड़े ही है कि उसने रेप नहीं किया ।
जब मिला नहीं तो रेप कैसे किया
सपने में
हा हा हा
क्रांति पर हंसा नहीं जाता या तो उसका विरोध किया जाता है या उसके साथ खड़ा हुआ जाता है ज्यादा से ज्यादा न्यूट्रल रहा जा सकता है ।