सिर्फ 2 साल की तो बात है
राम राम चाचा एक शर्ट दिखाओ कोई बढ़िया सी
हा हा क्यों नहीं … नील रंग में एक शर्ट नई आयी है
दिखाओ
नए डिज़ाइन में एकदम चकाचक है
दिखाओ
बायीं तरफ पेन रखने के लिए एक पॉकेट भी है
दिखाओ
पॉकेट के ऊपर नए फ़ैशन की सफेद पट्टी भी है खास तुम्हारे पसंद की
दिखाओ
2 एक्स्ट्रा बटन भी है ताकि कोई टूट जाये तो बाजार ना जाने पड़े
अरे दिखाओ भी अब
कॉटन है 100 फीसदी गर्मी के मौसम के लिए बढ़िया
दिखाओ
और तुम्हारे साइज की है एकदम परफेक्ट
दिखाओ
और …. ….
अब दिखा भी दो चाचा
वहां काउंटर पर पेमेंट कर दो
अरे बिना देखे ही
हा भाई अगर देखोगे तो खरीदनी तो पड़ेगी ही फिर चाहे फटी हुई हो या रंग उड़ा हुआ इसीलिए पेमेंट कर दो
अगर पसंद ना आई
तो क्या है 2 साल की ही तो बात है
अगर फिटिंग अच्छी ना हुई
तो क्या 2 साल की ही तो बात है
क्या
अरे कोनसा तुमको कोर्ट कचहरी में घसीट ले जाएगी 2 साल बाद फेंक देना
अरे चाचा बिना देखे तो में पेमेंट नहीं करने वाला
अच्छा अगर जिद है तो दुकान में नहीं ऐसा करो सामने हनुमान मंदिर में चले जाओ वहां भेजता हूँ रामु को । पहन कर आएगा देख लेना ।
अरे चाचा तुम शर्ट की बात कर रहे हो ना ।
हा तुमने क्या समझा
मुझे क्या समझ रखा है चाचा
ब्रैनवशेड उल्लू
क्या