बैक बेंचर – 01
बैक बेंचर : टीचर जी एको बात पूछे
टीचर : मेरे नहीं कहने पर क्या तुम नहीं पूछोगे
बैक बेंचर : पूछेंगे तो तब भी
टीचर : ठीक बा पुछो
बैक बेंचर : आपकी प्लेट में दही भल्ला तो है पर लिट्टी चोखा ना दिख रहा
टीचर : दही भल्ला प्लेट में और लिट्टी चोखा पेट के अंदर बा
बैक बेंचर : तो यह बताओ कि यह प्लेट वाला दही भल्ला या पेट वाला लिट्टी चोखा …
टीचर : बढ़िया बना है एकदम फर्स्ट क्लास
बैक बेंचर : ना ना में यह ना पूछ रहा और फिर अगर सेकंड क्लास भी बना हो तो क्या उखाड़ लेंगे
टीचर : ठीक बा कछु ना उखाड़ सकत … … तो क्या पूछत रहे ।
बैक बेंचर : यह प्लेट वाला दही भल्ला और पेट वाला लिट्टी चोखा दहेज़ में आएगा या नहीं
टीचर : नहीं यह दहेज़ नहीं है
बैक बेंचर : अच्छा पर दिनेश की बहुरिया ने तो जब दहेज़ की लिस्ट दी उसमे दही भल्ला और लिट्टी चोखा भी लिखवाया था
टीचर : ठीक बा
बैक बेंचर : तो इसका मतलब ये दही भल्ला नहीं दहेज़ हुआ
टीचर : देख बबुआ अभी यह दही भल्ला है
बैक बेंचर : तो यह दहेज़ कब बन जायेगा
टीचर : जब दूल्हा और दुल्हन में कोई विवाद होगा तब यह दही भल्ला दहेज़ बन जायेगा
बैक बेंचर : ठीक बा
टीचर : अब जा और हमे दही भल्ला का मज़ा लेने दे और याद रख यह सलेबस से बाहर का सवाल था ।
बैक बेंचर : ठीक बा