अजब गजब – 2
सुनो ना
क्या है ?
आज फिर एक मुकदमा आया अदालत में
फिर से ?
हा फिर से
अच्छा सुनाओ क्या हुआ
एक लड़की थी
भौली भाली सी ?
छोड़ी हमे क्या भोली भाली हो या शैतान
ठीक बात है
तो एक लड़की थी उसके 4 प्रेमी थी
4 (आश्चर्य से )
हा चार । तो उसके मा बाप को पसंद नहीं आया मामला तो लड़की भाग आयी घर से
किसके साथ भागी ?
चारों खाते पीते घर के थे तो बेचारी किसे छोड़ती लिहाज़ा चारों के साथ ही भाग आयी और अब वो अदालत में आई है अपील लेकर
क्या अपील लेकर ?
उसका कहना है कि सप्ताह में 4 नहीं 7 दिन होते है तो चारों को अदालत आदेश दे कि अगले 1 महीने में चारों मिलकर उसके लिए 3 और खाते पीते बॉयफ्रेंड तलाश करेंगे
हा हा हा
क्रांति पर हंसा नहीं जाता या तो उसका विरोध किया जाता है या उसके साथ खड़ा हुआ जाता है ज्यादा से ज्यादा न्यूट्रल रहा जा सकता है ।