सोच अपनी अपनी (Soch Apni Apni)

Please Share :
Pin Share

सोच अपनी अपनी

Dr. G.Singh

 

राहुल ने म्यूजिक शॉप में एक गिटार पसंद की और जब काउंटर पर एक महिला को देखा तो गिटार खरीदने का विचार त्याग कर शॉप से बाहर आ गया ।

काउंटर वाली महिला अपनी महिला खरीददार से पुरुषों की घटिया मानसिकता पर बातचीत कर रही थी । वह बता रही थी कि पुरुष महिला का कामकाजी होना बर्दास्त नहीं कर सकते इसीलिए एक मर्द अभी अभी एक महिला को काउंटर पर देख कर खरीददारी का विचार छोड़ कर बाहर चला गया ।

बाहर राहुल अपने दोस्त से कह रहा था कि गिटार तो मुझे पसंद थी परंतु कीमत बहुत अधिक थी और एक महिला से सौदेबाज़ी करना मेरे संस्कार में नहीं है कल या परसो आएंगे जब भाई साहब दुकान पर होंगे ।