Raja Rani – Relationship
Dr.G.Singh


प्रथम आयाम : निशा एवं आकाश स्कूल में एक साथ पढ़े उसके बाद कॉलेज में भी एक साथ गये । दोनो के घर भी आस पास थे दोनो सुबह इकठे कॉलेज जाते और कॉलेज के बाद इकठे ही वापिस आते । दिन में भी बहुत सारा समय एक साथ गुजरता था । लंबा समय साथ साथ रहने के कारण आकर्षण होना स्वाभाविक था । धीरे धीरे आकर्षण प्यार में बदल गया । कॉलेज के बाद दोनों को 25000 रुपये प्रति माह की अच्छी नौकरी भी जल्दी ही मिल गयी । आकाश के घर पर उसकी शादी की बात चल रही थी निशा खुश थी आखिर उनके प्यार को मंजिल मिलने वाली थी । रविवार के दिन आकाश के माता पिता व आकाश कि मुलाकात रेखा से हुइ | आकाश को रेखा निशा कि अपेक्षा बेहतर भविष्य दिखा और उनकी एंगेजमेंट हो गयी | सोमवार को जब निशा को आकाश से एंगेजमेंट होने की जानकारी निशा को दी तो निशा को आकाश का फ़ैस्ला पसंद नहीं आया और मंगलवार को आकाश निशा से रेप एवं धोखादड़ी के आरोप में जेल में था और न्यूज़ पेपर आकाश नाम के दरिंदे की फोटो छाप रहे थे |
दूसरा आयाम : निशा एवं आकाश स्कूल में एक साथ पढ़े उसके बाद कॉलेज में भी एक साथ गये । दोनो के घर भी आस पास थे दोनो सुबह इकठे कॉलेज जाते और कॉलेज के बाद इकठे ही वापिस आते । दिन में भी बहुत सारा समय एक साथ गुजरता था । लंबा समय साथ साथ रहने के कारण आकर्षण होना स्वाभाविक था । धीरे धीरे आकर्षण प्यार में बदल गया । कॉलेज के बाद दोनों को 25000 रुपये प्रति माह की अच्छी नौकरी भी जल्दी ही मिल गयी । निशा के घर पर उसकी शादी की बात चल रही थी आकाश खुश थी आखिर उनके प्यार को मंजिल मिलने वाली थी । रविवार को निशा की मुलाकात मनोज से तय थीं मनोज निशा को आकाश से बेहतर भविष्य दे सकता था इसी कारन रविवार को ही एंगेजमेंट हो गयी | सोमवार को निशा ने आकाश को एंगेजमेंट होने की जानकारी दी | आकाश को निशा का निर्णय पसंद नहीं आया नतीजा आकाश को पुलिस स्टेशन जाना पड़ा क्योंकि निशा की कम्प्लेन के मुताबिक आकाश निशा को नुकसान पहुंचा सकता था उस पर एसिड भी फेंका जा सकता था और न्यूज़ पेपर आकाश नाम के दरिंदे की फोटो छाप रहे थे |