CRIME NEWS
—– —– —–
Sexual harassment allegations against CJI Ranjan Gogoi
Apr 2019
In the year of 2018 the tsunami of MeToo movement hit India. Large number of women specially from bollywood, comes out and made alligations on Indian men. True of False that matter is saved for trial & evidences but primarily most alligations were made on social media and most times it was just statements. And intresting part is many alligations claimed were many decade old. With time the digital men lyncing slow down.
Once again the sexual hrashment alligations are highlighted when allegations of sexual harassment by an employee of SC on Chief Justice of India Ranjan Gogoi. Yes CJI now facing the same alligation once faced by common men of India.
www.livemint.com
Rohit Shekhar Murder Case
Apr 2019
पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एनडी तिवारी (Narayan Dutt Tiwari) के बेटे रोहित तिवारी (Rohit Shekhar Tiwari) की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने रोहित की पत्नी अपूर्वा तिवारी (Apoorva Shukla Tiwari) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है अपूर्वा (Apoorva Shukla) रोहित (Rohit Shekhar) के साथ शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं थी. इसलिए झगड़े के बाद उसने रोहित की हत्या कर दी. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अपूर्वा (Apoorva Shukla Tiwari) ने अकेले रोहित (Rohit Shekhar Tiwari) का मुंह और गला दबाकर हत्या की. पुलिस का दावा है कि रोहित (Rohit Shekhar Tiwari) के साथ शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं थी और हत्या की यही वजह बनी. दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी ठीक नहीं थी जो सपने देखे थे वो पूरे नहीं हो रहे थे.
इंदौर की रहने वाली 34 साल की अपूर्वा (Apoorva Shukla Tiwari) पेशे से वकील हैं, 11 महीने पहले दोनों एक मेट्रोमोनीयल साइट के जरिये जुड़े और फिर शादी कर ली. पुलिस के मुताबिक अपूर्वा ने शादी रोहित की हैसियत और रसूख देखकर की थी लेकिन वो जो सपने देखकर आयी थीं वो एक एक कर चकनाचूर होने लगे. दोनों के बीच रोहित की आदतों, संपत्ति और पारिवारिक रिश्तों के लेकर झगड़ा होने लगा. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक ही घर में रोहित और अपूर्वा अलग अलग कमरे में रहने लगे.10 अप्रैल को रोहित परिवार के लोगों के साथ काठगोदाम वोट डालने गया और 15 अप्रैल की रात वापस लौटा, तब अपूर्वा दिल्ली में ही थी.
https://khabar.ndtv.com