Education & Job
Dr. G.Singh
टीचर : श्याम
श्याम : जी टीचर
टीचर : शाबाश तुम बहुत बढ़िया नंबर से पास हो गए हो
श्याम : धन्यवाद टीचर
टीचर : मीना
मीना : जी टीचर
टीचर : मीना तुम भी पास हो गयी हो परंतु तुम्हारे नंबर बहुत ही कम है
मीना : जी टीचर धन्यवाद
टीचर : मीना तुम्हे बहुत मेहनत की जरूरत है नहीं तो तुम्हारे पास डिग्री तो हो सकता है कि हो परंतु जीविका कमाने के लिए जिस कॉम्पिटिशन की जरूरत है उसमें शायद तुम फेल हो जाओगी
मीना : टीचर जी डिग्री मिल जाएगी बस इतना ही चाहिए
टीचर : क्यों मीना क्या तुम्हें नौकरी या कोई और काम धंधा नहीं करना है
मीना : नहीं टीचर जी मुझे उसकी जरूरत नहीं है
टीचर : ऐसा क्यों
मीना : कानूनी तौर पर मुझे खिलाने पिलाने और सब जरूरते पूरी करना पति का जिमेदारी है और उसके लिए कोई न कोई श्याम अच्छे नंबर ला रहा है ना
टीचर : तो तुम्हे साइंस न लेकर होम साइंस लेना और घर का काम सीखना चाहिए
मीना : किस लिए
टीचर : जब तुम्हारा पति तुम्हारी सारि जिम्मेदारी उठाएगा तो घर की जिमेदारी तो तुम्हे उठानी चाहिए न
मीना : उसके लिए तो नौकर चाकर होंगे ही
टीचर : क्या जरूरी है हो सकता है कि तुम्हारे पति की इनकम कम हो
मीना : अगर कम इनकम वाले से ही शादी करनी हो तो मैं पढ़ती ही क्यों
टीचर : मतलब
मीना : आजकल लड़के बहुत बिगड़ गए है कम पड़ी या अनपढ़ से शादी नहीं करते मेरे पास डिग्री होगी तो निश्चित रूप से डॉक्टर या engineer से ही शादी होगी
टीचर : तो तुम्हे डिग्री एक अमीर पढ़े लिखे लड़के के लिए चाहिए
मीना : लड़के बिगड़ गए है ना वरना तो मुझे स्कूल आने और डिग्री की भी जरूरत नहीं थी
टीचर : हो सकता है अमीर पढ़ा लिखा लड़का मिल जाये परंतु वो तुम्हारा हमउम्र न हो या बदसूरत हो
मीना : तो क्या हुआ SC ने छूट दे तो दी है शादी से बाहर रिलेशन रखने की
टीचर : तुम्हारे पति को ऐतराज़ हो सकता है
मीना : होता रहे क्या बिगाड़ लेगा
टीचर : तलाक हो सकता है
मीना : उससे मेरा क्या बिगड़ जाएगा तलाक में मुझे इतना पैसा मिलेगा की तमाम ज़िन्दगी ऐश कर सकूं
टीचर : और तुम्हारे मा बाप क्या सोचते हैं
मीना : उनको ऐसा लड़का चाहिए जो मुझे 3 कपड़ों में ले जाये और अमीर हो और खानदानी हो और … … … और इसके लिए भी डिग्री जरूरी है
टीचर : लाहौल बिला कूबत (हे राम)