KESHAV & SHARMA Ji : KIDNAP

Please Share :
Pin Share

Dr. G. Singh

 

 

केशव : और शर्मा जी क्या चल रहा है
शर्मा : क्या बताएं बस बुरा जमाना है
केशव : क्यों क्या हुआ
शर्मा : अब देखिये लड़कियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया । समझ लीजिये की अगर लड़की को घर आने में देर हो जाये तो बस फिर वापिस नहीं आएगी । घोर कलयुग
केशव : किसका किडनैप हो गया
शर्मा : किसी का नहीं बस ज़माने की बात कर रहा हूँ
केशव : अच्छा यह बताइये की आपके घर मैं कोई किडनैप हुआ है
शर्मा : नहीं
केशव : रिश्तेदारी में
शर्मा : नहीं
केशव : आस पड़ोस में
शर्मा : नहीं
केशव : किसी को  किडनैप होते देखा है
शर्मा : नहीं
केशव : किसी को किडनैप होते सुना है
शर्मा : अरे वह भूपेंद्र जी की लड़की
केशव : अरे वह तो अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी के लिए गयी थी
शर्मा : हरमीत जी की लड़की
केशव : अरे वह तो अपने माँ बाप के साथ झगड़ा कर के गयी थी
शर्मा : सुरेंद्र जी की लड़की
केशव : उसकी तो कोई खबर ही नहीं कौन जाने शादी करने गयी हो
शर्मा : आप तो पुरे महिला विरोधी हैं सच को स्वीकारते ही नहीं
केशव : चलिए यह बताये इंडिया मैं कितने किडनैप होते हैं हर साल
शर्मा : पता नहीं
केशव : कितनी लडकिया किडनैप  होती हैं
शर्मा : पता नहीं
केशव : कितने लड़के किडनैप होते हैं
शर्मा : पता नहीं
केशव : अरे जब आपको कुछ पता ही नहीं तो आपने कैसे मान लिया की लड़कियां उठा ली जाती हैं
शर्मा : !!!!!
केशव : बंद कमरों मैं बैठ कर अपने विचार मत बनाइये NCRB की रिपोर्ट्स स्टडी कीजिये । संतुलित विचार पैदा कीजिये

 

 

 

3 Comments

Comments are closed.