KESHAV & SHARMA JI : ANTI ROMIO SQUAD

Please Share :
Pin Share

Dr. G. Singh

केशव : आइये शर्मा जी और सुनाइए कुछ नया

शर्मा : योगी जी ने बहुत बढ़िया काम किया ANTI ROMIO SQUAD बना कर काश हमारे यहाँ पर भी ऐसा कुछ होता

केशव : क्या बात करते है शर्मा जी कुछ हुआ क्या

शर्मा : अरे होना क्या है वह सामने मोड़ पर देखिये तो कैसे भीड़ लगा रखी है लड़कों ने

केशव : अरे तो क्या इस तरह खड़े होना जुर्म है

शर्मा : अरे आप भी न बस यह सब आवारा लड़के हैं लड़कियों को परेशान करते हैं

केशव : अरे पर देखिये तो वहां पर गोयल जी का लड़का खड़ा है बहुत शरीफ है वह तो

केशव : बाकि ज्यादातर लड़के भी अपनी जानपहचान के हैं

शर्मा : और जो अनजान लड़के खड़े हैं उनका क्या

केशव : आपका मतलब है की जिन लड़कों को आप नहीं जानते वह सब बदमाश हैं

शर्मा : ऐसा तो मैंने नहीं कहा

केशव : शर्मा जी कल शाम को आपका लड़का रोहन भी मुझे इसी मोड़ पर दिखा था

शर्मा : अरे केशव जी आप तो पर्सनल अटेक करने लगे । रोहन तो अपने दोस्त के साथ पढाई डिस्कस कर रहा था

केशव : पर उसका दोस्त अनजान था न

शर्मा : रोहन के सब दोस्तों को मैं जानता हूँ सब सीधे साधे है

केशव : अरे पर गोयल जी भी यही कह रहे थे कुछ दिन पहले ।

शर्मा : अरे गोयल का लड़का बिगड़ रहा है गोयल को कुछ पता ही नहीं है

केशव : गोयल जी भी यही कह रहे थे की शर्मा जी अपने लड़के का ध्यान नहीं रखते

शर्मा : गोयल ने मेरे लड़को को आवारा कहा मैं अभी जा कर खबर लेता हूँ उसकी

केशव : अरे बेठिये शर्मा जी । दरअसल मुदा यह है की हम सब लोग जिनमे आप और गोयल जी दोनों हैं अपने लड़कों को ही शरीफ मानते हैं बाकि सब लड़कों को बदमाश । हम लोगों के दिमाग मैं यह बैठा हुआ है की लड़के बदमाश होते है और कोई मुदा नहीं है वरना आप खुद देखिये अभी गोयल जी का लड़का और उसके दोस्त आपस मैं खड़े हुए बातचीत कर रहे है हमे यह तक नहीं पता वह लोग किस मसले पर बातचीत कर रहे हैं | और कई लड़के तो अनजान है हमें यह भी नहीं पता वह कौन है और कैसा आचरण है उनका । पर आप उनको आवारा मान रहे हैं | आप कहते हैं की उनको भागने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड आये पर आपका लड़का वही पर खड़ा हो तो आपको कोई परेशानी नहीं है । यही गोयल जी की भी परेशानी है । उनकी नज़र मैं आपके लड़के को भागने के लिए ANTI ROMIO SQUAD आनी चहिये पर उनका लड़का वही खड़ा हो तो कोई दिक्कत नहीं है

शर्मा : हां केशव जी बात तो आपकी ठीक है ।

केशव : अगर मैं किसी लड़के को नहीं जनता इसका मतलब यह तो नहीं की वह आवारा है । जब हम अनजान लड़की को एकदम शरीफ समझते हैं तो अनजान लड़कों को शरीफ क्यों नहीं मानते । यह भेदभाव क्यों |

शर्मा : पर इस तरह लड़कों के खड़े होने से लड़कियों को परेशानी तो होती है ।

केशव : देखिये सब लड़के बड़ी शांति से खड़े हैं फिर भी अगर किसी लड़की को परेशानी होती है तो यह एक अलग मुदा है । इस बारे मैं हम फिर कभी बात करेंगे अभी जरा जल्दी मैं हूँ| पर इतना निश्चित है इस लड़कों पर महिला सुरक्षा के नाम पर एंटी रोमियो स्क्वाड छोड़ देना सही नहीं है