
केशव : अखबार मैं इतना सीरियसली क्या पढ़ रहे है शर्मा जी
शर्मा : यह देखिये इसमें लिखा है साल 2014 मैं तकरीबन 42000 महिलाएं आत्महत्या करती है
केशव : अच्छा । यह तो देखिये कितने पुरुष आत्महत्या करते हैं
शर्मा : इस बारे मैं तो कुछ नहीं लिखा है
केशव : NCRB के मुताबिक तकरीबन 90000
शर्मा : अच्छा मुझे तो पता ही नहीं । और यह अखबार वाले भी नहीं बताते
केशव : इस बारे में कभी डिटेल मैं बात करेंगे
Dr. G.Singh & Diljit